आज यानि की 15 सितम्बर देशभर में इंजीनियर्स डे मनाया जा रहा है, जिसे अभियन्ता दिवस भी कहते हैं। हर साल यह 15 सितंबर के दिन मनाया जाता है, कहते हैं कि इस विशेष दिन पर यह दिवस मनाने के पीछे का कारण यह है कि इस दिन ही मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म हुआ था, ये एक एक महान इंजिनियर थे और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को इंजीनियर्स डे के नाम पर समर्पित किया गया।
मैसूर में कावेरी नदी पर कृष्णा राजा सागर बांध के निर्माण के लिए एम. विश्वेश्वरैया मुख्य अभियंता थे, जिन्होंने उस समय एशिया में सबसे बड़ा जलाशय बनाया था। वह हैदराबाद के लिए बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के मुख्य अभियंता भी थे और विशाखापत्तनम बंदरगाह को समुद्री कटाव से बचाने के लिए एक प्रणाली विकसित करने में भी सहायक बने थे।

मोक्षगुंडम को क्यों माना गया महान इंजिनियर
दरअसल मोक्षगुंडम को एक महान इंजिनियर के रूप में माने जाने के पीछे भी कारण छिपा हुआ है। इन्हें एक अच्छे इंजिनियर के तौर पर सफलतम कार्य करने हेतु 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इंजिनियर दिवस पर दुनिया के सभी इंजिनियरों को सम्मान दिया जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि देश के बड़े बड़े वैज्ञानिक, इंजिनियर ने देश के विकास के लिए अनेकों अनुसन्धान किये। जिस तरह डॉक्टर को सम्मान देने के लिए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है, टीचर्स को सम्मान देने के लिए टीचर्स डे, बच्चों को सम्मान देने के लिए बाल दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह इंजिनियरों के लिए भी यह विशेष दिन रखा गया है।
आज के समय में हर क्षेत्र में इंजिनियर का नाम है, आधुनिक दुनिया की तरक्की में इंजिनियर का हाथ हैं फिर चाहे वो कोई भी फील्ड हो। तकनीकि ज्ञान के बढ़ने के साथ ही किसी भी देश का विकास होता हैं इससे समाज के दृष्टिकोण में भी बदलाव आता हैं। यही कारण है कि पहले समय के मुताबिक आज दुनिया का विकास तेजी से हो रहा है। इसका पूरा श्रेय इंजिनियर को जाता हैं।

इसका उदाहरण आप स्मार्टफोन से ही समझ सकते हैं, जैसे कि आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है जिसकी वजह से कई काम आसान हो गए है। आज से लगभग 15 वर्ष पहले एक टेलीफोन की जगह लोगो के हाथों में मोबाइल फोन आये थे, जिसमे वो कॉल और एस एम एस के जरिये अपनों के और भी करीब हो गये। लेकिन वहीं इस स्मार्टफोन की दुनिया में सब बदल गया कुछ ऐसा हुआ कि मानों दुनिया मुट्ठी में ही आ गई। बात करने से लेकर बिल भरने, शॉपिंग करने व बैंक के काम हर तरह के काम संभव हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें : फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है ? जानें, क्या है इसका इतिहास ?
क्यों मनाया जाता है इंजीनियर्स डे| Engineers day
अब बात करते हैं कि आखिर यह विशेष दिन क्यों मनाया जाता है, तो बता दें कि यह देश के प्रसिद्ध इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के याद में मनाया जाता है और ये दिन मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के दिन आता है। वहीं इन दिन को मनाने का लक्ष्य हमारे देश के युवाओं को इंजीनियरिंग के करियर के प्रति प्रेरित करना है और जिन इंजीनियरों ने हमारे देश के उत्थान में अपना योगदान दिया गया है उनकी सराहना करना है।
करियर काउंसलर शांतनु सिंह से संपर्क करने के लिए यहांं क्लिक करें

Spark.live पर मौजूद करियर काउंसलर शांतनु सिंह जिन्होने खुद भी इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है और वर्तमान समय में भविष्य में इंजिनियर बनने का सपना देख रहे छात्रों की मदद भी कर रहे हैं। शांतनु सिंह के पास JEE हो या NEET हर समस्या का समाधान है संपर्क करने के लिए क्लिक करेंं।
संदर्भ लेख :Happy Engineer’s Day 2020: क्यों मनाया जाता है इंजीनियर्स डे? इन मैसेजेज से करें विश