जब से कोरोना ने एंट्री मारी तभी से ई-लर्निंग और बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। देखा जाए तो यह शिक्षा के स्तर को एक नए रूप में पेश कर रहा है। उच्च शिक्षा के साथ साथ मध्य कक्षाओं के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिला है, जिसमें बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में हर किसी को तलाश है बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की।
अगर आप इस समय का लाभ उठाना चाहते हैं तो कुछ ऑनलाइन कोर्सेज को ज्वॉइन कर सकते हैं, अब आप ये सोच रहे होंगे कि इंटरनेट के इस समुंद्र में बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म| Best Online Learning Platforms कैसे मिलेगा तो चिंता मत करिए इस लेख में आपको जवाब मिल जाएगा। अगर आप बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म | Best Online Learning Platforms की तलाश में हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें।
बेस्ट ऑनलाइन कोर्स प्लेटफ़ॉर्म क्या हैं?| Best Online Learning Platforms
बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म| Best Online Learning Platforms में ये बात होती है कि वो छात्रों को पढ़ाई कराने के लिए अपनी पॉपुलैरिटी बढाने के लिए उस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताने की स्वतंत्रता देता है। इसे कई आधारों पर देखा जा सकता है, लेकिन आज हम आपके सामने जो लिस्ट लेकर आए हैं वो लोगों के रिव्यू के आधार पर बने हुए हैं, जिनमें कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जिनके नाम आपने काफी सुने होंगे।

वहीं आप चाहे तो एकीकृत एलएमएस, ई-कॉमर्स और सदस्यता क्षमताओं के साथ एक अच्छी तरह से विकसित मंच चुनें। ध्यान रहे कि आप ई लर्निंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी पाठ्यक्रम सामग्री को कुशलता से बनाने, व्यवस्थित करने और वितरित करने में सक्षम होना चाहिए।
ये हैं बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट | List of Best Online Learning Platforms
बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की लिस्ट ये हैं जो कि एक तरह से लोगों की समीक्षाओं पर आधारित है।
Coursera
Coursera पर आपको बहुत सारे कोर्स मिलते रहते हैं जिनको आप ऑनलाइन सीख सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाता है जैसे कि आपको किसी कंप्यूटर की किसी लैंग्वेज में ज्ञान देनी है, पाइथन जावा या कुछ भी उसके लिए आप कुछ भिन्न हो रहे थें।
Udacity
Udacity एक बेहद ही फायदेमंद शैक्षिक संगठन है जिसकी स्थापना सेबस्टियन थ्रोन, डेविड स्टावेंस और माइक सोकोल्स्की ने बड़े पैमाने पर खुले ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (एमओओसी) की पेशकश करते हुए की है।
Udemy
Udemy एक ऑनलाइन लर्निंग का मार्केट प्लेस है जहा पर लगभग 100000+ कोर्सेज और 24+ मिलियन स्टूडेंट है जो udemy से ऑनलाइन लर्निंग करते है। यहां पर कुछ कोर्स फ्री में है और कुछ कोर्स के लिए आपको पैसे देने होते है।
spark.live
Spark.Live एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर भारत के चुनिंदा एक्सपर्ट मौजूद हैं चाहें वो किसी भी विषय से संबंधित क्यों न हो। यह ऐप आपको कई भाषाओं में परामर्श व ज्ञान उपलब्ध कराता है। Spark.Live लोगों को कई सारे क्षेत्रों के विशेषज्ञों से लाइव वीडियो के जरिए भी कई प्रोफेशनल कोर्स, या फिर ई लर्निंग के लिए क्लासेस भी उपलब्ध कराता है। यही नहीं कई सारे फ्री वर्कशॉप भी इस मंच पर उपलब्ध कराए जाते हैं जिसे ज्वॉइन कर आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

edX
EdX मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) का एक प्रमुख दाता है, यह विश्वविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला में होस्ट करता है और दुनिया भर के छात्रों के एक समूह के उद्देश्य से है, जिनमें से कुछ स्वतंत्र हैं।
LinkedIn Learning
Linkedin Learning एक ऐसा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म जहां आप Lynda.com जैसे बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग रिसोर्सेज और लिंक्डइन प्रोफेशनल्स के नेटवर्क की सेवा ले सकते हैं। यहां अलग अलग भाषाओं में आप 15 हजार कोर्सेज कर सकते हैं। आपके लिए ये कोर्सेज इंडस्ट्री एक्सपर्ट और टॉप प्रोफेशनल्स लेकर आएंगे।
Skillshare
Skillshare.com अंग्रेजी में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में वीडियो ट्यूटोरियल प्रदान करता है, जैसे क्रिएटिव, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल पर। मैं यह नहीं कहूंगा कि वहां बहुत सारे वीडियो हैं, लेकिन वे अपने लिए कुछ नया और उपयोगी खोजने के लिए पर्याप्त हैं। हालांकि, यदि आप साइट से मिली जानकारी पर विश्वास करते हैं, तो 17 हजार से अधिक यहां ट्रेनिंग सेशन भी है।

Khan Academy
Khan Academy कहीं भी किसी के लिए भी एक नि: शुल्क, विश्व स्तरीय शिक्षा’ प्रदान करने के लिए शिक्षक सलमान खान द्वारा 2006 में बनाई गई एक गैर लाभ शैक्षिक संगठन है। यह संगठन यूट्यूब वीडियो के रूप में सूक्ष्म व्याख्यान बनाता करता है। सूक्ष्म व्याख्यान के अलावा, संगठन की वेबसाइट शिक्षकों के लिए अभ्यास प्रश्नावली और उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराती है। सभी संसाधनों दुनिया भर में किसी के लिए भी मुफ्त में उपलब्ध हैं।
Codecademy
Codecademy एक ऑनलाईन कोडिंग़ स्कूल हैं। जो कोडिंग का प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। इस पोर्टल से HTML, CSS, JavaScript, Angular, Python आदि भाषाओं की ट्रेनिंग ली जा सकती हैं। इस ऑनलाईन कोडिंग स्कूल की शुरुआत अगरस्त 2011 में Zach Sims तथा Ryan Bubinski ने कीं थी। वर्तमान में इसका संचालन और स्वामित्व Ryac Inc. के पास हैं।