यह कहना ग़लत नही होगा कि आजकल हम प्रो- ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की तरफ ज़्यादा बढ़ावा दे रहे है. चाहे वो अनाज हो, दाल हो, या फिर मसाले, सब्जियाँ व फल ही क्यों ना हो, जब तक हम जाँच परख कर यकीन नही कर लेते कि यह पूर्णतः ऑर्गेनिक है, तब तक हम उसका इस्तेमाल करने से कतराते हैं.
लेकिन बात जब हमारी त्वचा की आती है तो इस पहलू को अक्सर हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं. क्या कभी सोचा है कि हम अनजाने में ही सही, अपनी अनमोल त्वचा को केमिकल प्रोडक्ट्स की भट्टी में झोंक दे रहे हैं. इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि जैसे आप अपने शरीर के बाकी अंगो की देखभाल करते हैं वैसे ही अपनी त्वचा का भी देखभाल करें.
त्वचा की करें देखभाल ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के साथ
सियर सीक्रेट्स एक ऐसा कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट है जो संतों के जीवन के मूल्यों और सिद्धांतो पर आधारित है. इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स की सबसे खास बात है कि इसे बनाने के लिए दुनिया भर के साधु-संतो द्वारा एकत्रित दुर्लभ जड़ी बूटियों और और उनके देखरेख में बने फ़ॉर्मूले से तैयार किया जाता है. सियर सीक्रेट्स का एकमात्र उद्देश्य प्राकृतिक जड़ी-बूटियों और इनमें छिपे सदियों पुराने रहस्यों से तैयार साबुन, शॉवर ऑयल, बॉडी क्लीन्ज़र, हेयर क्लीन्ज़र, फेशियल मिस्ट आदि जैसे प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा का देखभाल करना है. इन उत्पादों को बनाने के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक चीज़ों जैसे नीम, प्याज, सरसों का तेल, वाइट टी, कच्ची चंदन की लड़की जैसी अनेकों अनमोल और दुर्लभ जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है.
इसके अलावा सियर सीक्रेट्स पर आप ग्रीन और हर्बल टी, आयिल डिफ़्फुसेर्स आदि के अलावा बहुत से ऑर्गॅनिक प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं. तो देर किस बात की, अपना फोन उठाइए, ऑनलाइन स्टोर पर जायें और प्रो- ऑर्गॅनिक की तरफ एक कदम बढ़ायें.
सियर सीक्रेट्स के उत्पादों की खरीदारी करने के लिए यहाँ जाए :- Seer Secrets
उनके फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.