Years of Experience
Number of Lives Touched
City of Residence
थेरेपिस्ट व मेंटल हेल्थ काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर
थेरेपिस्ट व मेंटल हेल्थ काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर
डॉ. मृदु लता सिंह जो कि एक अनुभवी थेरेपिस्ट, मेंटल हेल्थ काउंसलर व मोटीवेशनल स्पीकर भी है। खास बात तो यह है कि इन्होने मनोविज्ञान विषय में उच्च शिक्षा हासिल की है, मनोविज्ञान विषय से पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने का 6 सालों का अनुभव भी है।
काउंसलर के रूप में इन्होने 2 वर्षों तक काम किया है। इन्होने मनोविज्ञान में पीएचडी के अलावा गाइडेंस, काउंसलिंग व साइकोथेरेपी संबंधित डिप्लोमा भी लिया है। पिछले 2 सालों से ये कई तरह के लोगों के लिए काम कर चुकी हैं, जैसे बुजुर्ग पैरेंटस, बच्चे, अनाथ बच्चे आदि।
6 सालों के लिए एक कॉलेज में लेक्चरर के रूप में काम करने के अलावा एक साल जेएनवी में काउंसलर के तौर पर भी काम किया है। कई इंटरनेशनल व नेशनल सेमिनार जो कि मेंटल हेल्थ संबंधित होते हैं उसमें भी इनकी सहभागिता रही है।
इसके अलावा इन्होने 2 तरह के वर्कशॉप भी अटेंड किए है जो मेजर साइकोथेरेपी पर आधारित थें- सीबीटी व बीटी !