8:00 PM on Fri, 05 March
Hindi
घर पर वास्तु दोष होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ता है। ये बात तो तय है कि हममें से किसी के भी घर में वास्तुदोष हो सकता है, इसका पता किसी को चल नहीं पाता पर इससे काफी नुकसान झेलना पड़ता है। वास्तु दोष से कई तरह के रोग या शोक उत्पन्न होते हैं।
यदि आपका घर कार्नर का है, तीराहे, चौराहे पर है, दक्षिण दिशा का घर है या घर के अंदर किसी भी प्रकार से वास्तु दोष है तो आपको वास्तु उपाय जरूर आजमाना चाहिए।
इस ऑनलाइन वर्कशॉप के जरिए क्लिप एस्ट्रो आपको बताएंगे कि कौन से वो उपाय हैं जिनको अपनाकर आप वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं।
दीपक शर्मा, जो कि एक अनुभवी ज्योतिष व प्रमाणित अंकशास्त्री है। ये क्लिप एस्ट्रो नाम से एक ज्योतिष संस्था भी चलाते हैं। इन्हें ज्योतिष के क्षेत्र में आठ वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है।
ये एक पेशेवर ज्योतिषीय हैं, ज्योतिष के क्षेत्र में पारंगत हासिल करने का एक कारण यह भी था कि इनका परिवार कई पीढ़ियों से इस क्षेत्र में जुड़ा हुआ है। अंकशास्त्र के साथ-साथ वह ज्योतिष विद्या, वास्तुशास्त्र, हस्तरेखा के भी विशेषज्ञ हैं।
यही नहीं इन्होने कई लोगों की ज्योतिष के जरिए मदद भी की है और वो इस समय अपनी खुशहाल जिंदगी व्यतित कर रहे हैं।
Show More