6:00 PM on Thu, 04 March
Hindi
जमाना बदल रहा है और जमाने के साथ साथ फैशन की दुनिया में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज के समय में सबकुछ टैलेंट होने के साथ आपका लूक भी बेहद मायने रखता है। यही कारण है कि लोगों के बीच मेकअप का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। कोई भी पार्टी हो या आयोजन या फिर आपको ऑफिस ही क्यों न जाना हो हर लूक के लिए अलग अलग तरीके का मेकअप किया जाता है।
आज इस वर्कशॉप के जरिए आप जानेंगे कि आखिर ऑफिस लूक के लिए आपको किस तरह का मेकअप करना चाहिए ? Spark.live पर मौजूद शिवानी शर्मा जो कि एक अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट हैं वो इस सेशन में आपको एक बेहतरीन ऑफिस लूक पाने में मदद करेंगे।
इस वर्कशॉप को करने के बाद आप निश्वित रूप से ऑफिस जाने के लिए मेकअप करना सीख जाएंगे। इसमें शिवानी आपको बताएंगी कि कैसे कम समय में परफेक्ट ऑफिस लुक पाया जा सकता है ?
फैशन क्वीन के नाम से अपने फैंस के बीच मशहूर शिवानी शर्मा मूल रुप से उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। इन्हें सजना-संवरना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है, जिसकी वजह से फैशन की दुनिया से जुड़ी तमाम चीज़ों को जानती और समझती हैं।
ब्यूटीशियन के क्षेत्र में इन्हें दो साल का अनुभव है। ये अपने अनुभव से लड़कियों को और भी सुंदर बनाने का काम करती हैं। इसके लिए ये उनकी ज़रूरतों को समझती हैं और फिर उसके हिसाब ने उन्हें ब्यूटी टिप्स देती है।
ऐसे में ये अपने वीडियोज़ के ज़रिए कैसे अच्छा लुक अपनाएं या फिर कैसे नया हेयर स्टाइल बनाए, इन सब के बारे में जानकारी देती हैं। इसके अलावा, आप इनसे संपर्क करके अन्य ब्युटी टिप्स भी ले सकते हैं।