Saturday & Sunday, 10 AM - 6 PM
Hindi
आज के समय में इम्प्रेशन बनाने के लिए टैलेंट के साथ साथ मेकअप का भी बड़ा महत्व होता है। पर हममें से कई लोग ऐसे होंगे जो टैलेंटेड तो होते हैं लेकिन मेकअप को लेकर उनका ज्ञान शून्य होता है। वहीं ये बात भी सच है कि इस महंगाई के युग में कई लोग ऐसे हैं जो पार्लर का खर्च उठा नहीं सकते हैं।
वो चाहते हैं कि थोड़ा बहुत घर पर ही मेकअप करना सीख लें पर इसके लिए भी उन्हें बेहद पैसे खर्च करने पड़ते हैं तो घबराइए नहीं आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान हमारे पास है।
Spark.live पर मौजूद दीक्षा शर्मा जो कि एक प्रोफेशनल मेकअप व हेयर स्टाइलिश हैं वो अपने इस ऑनलाइन सेशन में आपको इन निम्निलिखित चीजों के बारे में बता सकती हैं
दिक्षा शर्मा जो कि एक प्रोफेशनल मेकअप व हेयर स्टाइलिश हैं, यह अंबाला की रहने वाली है। मेकअप का शौक इन्हें काफी पहले से रहा है यही कारण है कि अपने शौक को इन्होने अपना प्रोफेशन बना लिया।
मेकअप आर्टिस्ट बनना इतना आसान नहीं होता, यह कला हर किसी के अंदर नहीं होती है। बेहद मेहनत के बाद आपको ये कला का ज्ञान हो पाता है जिसके जरिए आप लोगों को और ज्यादा खुबसूरत दिखने में मदद करते हैं।
दिक्षा जो कि पिछले 2 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं, अपने अनुभव के साथ साथ इन्होने मेकअप में उच्च शिक्षा भी प्राप्त की है। जी हां इन्होने सौंदर्य और कल्याण ब्रिटिश कोलंबिया व कनाडा के ऑरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से कॉस्मेटोलॉजी में मास्टर डिग्री पूरा किया है।