5:00 PM on Fri, 26 February
Hindi
हममें से कई लोग ऐसे हैं जिनका सपना होता है कि वो विदेश में नौकरी में मिले। लेकिन इसके लिए काफी कुछ तैयारी भी करनी होती है। ये तो आपको भी पता होगा कि किसी देश में काम करने के लिए इंग्लिश कितना जरूरी होता है।
इस वर्कशॉप में आपको फैजल बताएंगे कि विदेश में नौकरी करने के लिए इंग्लिश किस हद तक जरूरी है, व इसका उपयोग कैसे करना चाहिए। क्या है वो सही तरीका जिसका प्रयोग करके आप विदेश में नौकरी करने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे।
1. इंग्लिश के शब्दों का ज्ञान, ग्रामर का ज्ञान और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
2. इंटरव्यू कॉल को कैसे अटेंड करना है?
3. इंटरव्यू के लिए क्या तयारी करनी है?
4. इंटरव्यू में प्रश्नों के उत्तर किस प्रकार देने है ?
5. पर्सनालिटी व प्रेजेंटेशन स्किल्स को निखारना ?
अगर आप इंग्लिश स्पोकन सीखने की सोच रहे हैं तो फैजल खान आपके लिए एक बेहतरीन मेंटर साबित हो सकते हैं। ये अनुभवी व प्रमाणित इंग्लिश स्पोकन ट्रेनर हैं।
इंग्लिश स्पोकन में इन्हें 10 वर्षों का अनुभव प्राप्त है।
यही नहीं इसके अलावा टीइएफएल से इन्हें इंग्लिश एडुकेटर का प्रमाण पत्र भी प्राप्त है। पिछले 10 सालों ये इंग्लिश भाषा से जुड़ने के कारण इन्हें इसमें अच्छा खासा अनुभव हो चुका है।
बात करें इनके अनुभव की तो इन्होने अभी तक कई स्कूलों व कॉलेज में इंग्लिश लैंग्वेज ट्रेनर व शिक्षक के रूप में काम किया है। इनकी शिक्षा दिक्षा भी उच्च स्तर की हुई है, ग्रेजुएशन इन्होने कॉमर्स विषय से पूरा किया है और मास्टर्स इकोनॉमिक्स विषय से पूरा किया है।