Sunday and Monday, 3 - 7 PM
Hindi
12 वर्षों से मानसिक क्षेत्र में कार्यरत डॉ ज्योति शर्मा ने कई तरह के लोगों की भिन्न भिन्न समस्याओं का समाधान किया है। जिसमें से कुछ ऐसे भी हैं जो आज अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
डॉ ज्योति शर्मा अपने इस ऑनलाइन सत्र में क्लाइंट के समस्याओं की पहचान कर अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी और इसके बाद समस्या के संभावित समाधान में मदद करेंगी।
जिससे पीड़ित व्यक्ति के अंदर भावनात्मक अशांति में सुधार होगा, संचार व कौशल, आत्मसम्मान, व्यवहार परिवर्तन और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा। वो अपने ग्राहको के लिए एक सुरक्षित स्थान व वातावारण प्रदान करती है जिसकी वजह से वो उनसे खुलकर बात कर सके। उनका खुला विचार, दयालुपना व गैर-निर्णयात्मक प्रकृति लोगों को आसानी से उनके करीब ले आती है
Ayodhya
डॉ ज्योति शर्मा जो कि एक काउंसलर होने के साथ साथ साइकोलॉजी शिक्षक भी हैं। यह अयोध्या की रहने वाली है। मनोविज्ञान के क्षेत्र में एक परामर्शदाता के रूप में प्रयास कर रहे हैं, यह मनोचिकित्सक, रूपक चिकित्सक, चेतना हीलर, ईएफ़टी व्यवसायी होने के साथ ही साथ करियर परामर्शदाता भी हैं।
डॉ ज्योति शर्मा को करीब 12 वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में पेशेवर के रूप से काम कर रही हैं।
ये रहे इनके कार्य अनुभव के क्षेत्र:
इससे आप ये तो समझ ही गए होंगे कि Spark.Live पर मौजूद डॉ ज्योति आपके लिए एक बेहतरीन मनोवैज्ञानिक काउंसलर साबित हो सकती हैं।
Show More